यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कर्नाटक : भाजपाई कार्यकर्ता ने मंत्री पर चप्पल उछाली

खास बातें

  • भाजपा के एक असंतुष्ट कार्यकर्ता ने शनिवार को राज्य सचिवालय में कर्नाटक के आवास मंत्री वी. सोमन्ना पर चप्पल उछाली जो उन्हें लगी नहीं।
बेंगलुरू:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक असंतुष्ट कार्यकर्ता ने शनिवार को राज्य सचिवालय में कर्नाटक के आवास मंत्री वी. सोमन्ना पर चप्पल उछाली जो उन्हें लगी नहीं। पुलिस के मुताबिक इस कार्यकर्ता की पहचान प्रसाद के रूप में की गई जिसे सोमन्ना के कर्मचारियों ने तुरंत दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 30 वर्षीय प्रसाद के पास भाजपा कार्यकर्ता का पहचानपत्र था। वह विधानसभा भवन में मंत्री के कार्यालय के बाहर उनसे मिलने के लिए प्रतीक्षा कर रहा था। पुलिस ने बताया कि सोमन्ना जैसे ही अपने कार्यालय से निकले, प्रसाद ने उन पर अपनी चप्पल उछाल दी। सोमन्ना ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि चप्पल उन्हें लगी नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रसाद ने चिल्लाकर कहा कि उसकी मदद नहीं किए जाने के कारण वह सरकार से नाराज है और वह सभी मंत्रियों पर हमला करेगा। सोमन्ना ने याद किया कि वह व्यक्ति दो सप्ताह पहले भी उनसे मिला था और कुछ अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, "उसके बाद से वह मुझे दिखा नहीं था।" इस घटना के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री आर. अशोका ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सचिवालय में आने वालों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com