विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

संसद : लोकसभा में उठे कई मुद्दे, राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड पर हंगामा

संसद : लोकसभा में उठे कई मुद्दे, राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड पर हंगामा
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार व्यक्त किए जा रहे थे। लेकिन लोकसभा में आज कार्यवाही कुछ सामान्य रूप से शुरू हुई, लेकिन राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड के मामले को लेकर पक्ष विपक्ष में तकरार की वजह से हंगामा हुआ।

हेलीकॉप्टर डील मामले में कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है। वहीं सत्ता पक्ष के हमले को बेअसर करने के लिए कांग्रेस ने भी आक्रामक तरीक़े से बचाव का रास्ता अख्तियार किया है।

जहां बीजेपी इस डील में कांग्रेसी नेताओं के नाम आने पर जवाब मांग रही है, वहीं कांग्रेस मोदी सरकार की तरफ़ से जांच आगे न बढ़ाने पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस की दलील है कि डील में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद उसने फ़िनमेकैनिका को ब्लैक लिस्ट कर दिया था, फिर मोदी सरकार ने उसे ब्लैक लिस्ट से बाहर क्यों किया।

वहीं सरकार का कहना है कि कांग्रेस ने कभी अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट किया ही नहीं था। सरकार ने कहा है कि अगुस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर सरकार सीबीआई से रिपोर्ट मांगेगी और अगुस्ता वेस्टलैंड और फ़िनमेकौनिका को ब्लैक लिस्ट करने की दिशा में काम करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, चॉपर डील, अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, कांग्रेस, बीजेपी, Parliament, Chopper Deal, Agustawestland Deal, Congress, BJP