ग्वालियर:
ग्वालियर के मेला ग्राउंड में सेना की भर्ती के दौरान भगदड़ मच गई। भर्ती के लिए आए एक युवक के साथ मारपीट की खबर के बाद वहां पहुंचे लोग उग्र हो गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। भर्ती के लिए आए युवकों ने रेलवे स्टेशन पर भी जमकर तोड़-फोड़ की।
घटना के बाद सेना ने फिलहाल अपना भर्ती अभियान रोक दिया है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए युवकों को ग्वालियर जिले की सीमा से बाहर भेजने में जुट गई।
वहीं हंगामा करने वाले छात्रों का कहना है कि सेना और पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हालात बिगड़े। उनका कहना है कि इस हिंसा में 100 से छात्र घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश, ग्वालियर, ग्वालियर में सेना भर्ती, सेना भर्ती के दौरान हंगामा, MP, Gwalior, Military Recruitment In Gwalior, Hungama In Military Recruitment