विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने इटौसी गांव जाने से रोका तो कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

आजाद समाज पार्टी की तरफ से एक्स पर ट्वीट कर बताया गया है कि चंद्रशेखर आजाद को दस दिन में मारने की धमकी दी गई है. यूपी डीजीपी को भी इस ट्वीट में टैग किया गया है.

चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने इटौसी गांव जाने से रोका तो कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
  • डीसीपी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पथराव किया, स्थिति को काबू में करने के लिए फोर्स तैनात की गई.
  • उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो से की जा रही है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
  • चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे प्रशासन के कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
  • आजाद को 10 दिन में मारने की धमकी दी गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के इटौसी गांव जाने से पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर रविवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पाद मचाया और पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ की. आरोप है कि इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक थाना, करछना थाना और नैनी थाने की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. एसडीएम करछना की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. मौके पर मौजूद पुलिस और कई लोग घायल हुए हैं. जाम खुलवाने पहुंची पुलिस से आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए. 

डीसीपी (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि करछना तहसील के इटौसी गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा थे तथा कार्यकर्ताओं को अपने नेता के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया.

डीसीपी ने क्या कहा

विवेक चंद्र यादव ने बताया कि भीड़ द्वारा डायल 112 नंबर की गाड़ी और एक अन्य गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया. डीसीपी ने कहा कि उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से भी स्थिति को कंट्रोल किया गया. उपद्रव करने वालों की पुलिस पहचान कर रही है. सीसीटीवी, वीडियो और फोटो के जरीए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि इटौसी गांव के देवीशंकर नाम के व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मृत्यु हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर की जलाकर हत्या की गई है. नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इटौसी गांव जाने से रोक दिया.

चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा

नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि जब तक प्रशासन उनको पीड़ित परिवार से मिलने नहीं देगा और आज गिरफ्तार किए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वो प्रयागराज छोड़कर नहीं जाएंगे. पार्टी के मुताबिक आज बवाल शुरू होने की वजह यह रही कि चंद्रशेखर आजाद को प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर कौशांबी में रेप पीड़ित मासूम बच्ची के घर जाने नहीं दिया. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया.

चंद्रशेखर आजाद को मिली धमकी

आजाद समाज पार्टी की तरफ से एक्स पर ट्वीट कर बताया गया है कि चंद्रशेखर आजाद को दस दिन में मारने की धमकी दी गई है. यूपी डीजीपी को भी इस ट्वीट में टैग किया गया है.

(प्रयागराज से धीरज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com