विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

थानेदार से रिश्वत लेते चंडीगढ़ का एसपी गिरफ्तार

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीआई ने गुरुवार रात को चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (शहर) देशराज को जूनियर अफसर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
चंडीगढ़: सीबीआई ने गुरुवार रात को चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (शहर) देशराज को जूनियर अफसर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी (सिटी) देशराज ने एसएचओ अनोख सिंह से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और उसी में से आरंभिक राशि के तौर पर एक लाख रुपये लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएचओ के खिलाफ एक विभागीय जांच लंबित है।

सूत्रों ने बताया कि यह जांच देसराज के समक्ष लंबित है। देशराज ने एसएचओ से कथित रूप से वादा किया कि यदि उसे धन दिया जाता है, तो वह जांच को रफा-दफा कर देगा।

सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने इस बारे में सीबीआई को सूचित किया था। फिर एक जाल बिछाया गया और एसपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cop Arrested, Chandigarh SP Arrested, Bribe, Police Officer Arrested, Chandigarh SP Deshraj, चंडीगढ़ एसपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार, रिश्वतखोर पुलिस