विज्ञापन
This Article is From May 04, 2013

चमेल सिंह को दिया जाए शहीद का दर्जा : परिजन

जम्मू: सरबजीत सिंह का पंजाब के अपने पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के बीच चमेल सिंह के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।

चमेल के सिंह के पुत्र दीपक ने आरोप लगाया, ‘सरबजीत सिंह की हत्या उसी तरह हुई है जैसे उनके पिता की हुई थी। सरबजीत की हत्या में शामिल लोग मेरे पिता की हत्या में भी शामिल थे।’

दीपक ने बताया, ‘हम केंद्र से इस बात की अपील करेंगे कि मेरे पिता को भी शहीद का दर्जा दिया जाए।’

चमेल सिंह जम्मू के अखनूर स्थित सीमावर्ती परगवाल गांव के निवासी थे। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में इस साल 15 जनवरी को उनकी पीटकर हत्या कर दी गई थी और उनके शव को 13 मार्च को यहां लाया गया था।

दीपक ने कहा, ‘हम चार भाई हैं और हमें अपनी पढ़ाई छोड़कर रोजी-रोटी के लिए काम करने को मजबूर होना पड़ा। हम सरकार से उसी तरह से अपने परिवार की मदद करने की अपील करते हैं जैसे कि सरबजीत के परिवार को दी गई। केंद्र और राज्य दोनों को इस बारे में सोचना चाहिए।’

चमेल सिंह जासूसी के मामले में अपनी कथित संलिप्तता को लेकर पांच साल की कैद की सजा पूरी करने वाले थे। खबरों में बताया गया कि पाकिस्तानी जेलकर्मी ने उन्हें निर्ममता से पीटा था। उनकी लाहौर में मृत्यु हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चमेल सिंह, Chamel Singh, शहीद का दर्जा, परिजन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com