विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

ममता के भतीजे ने कहा, बंगाल की तरफ जो आंख उठाएगा, आंख निकाल ली जाएगी

ममता के भतीजे ने कहा, बंगाल की तरफ जो आंख उठाएगा, आंख निकाल ली जाएगी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएगी और जो हाथ उठेंगे, उन्हें काट दिया जाएगा।

हालांकि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनका इशारा केन्द्र सरकार की तरफ था।

अभिषेक ने यह बयान उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एक रैली के दौरान दिया और उस वक्त पार्टी के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, अभिषेक बनर्जी का विवादित बयान, Mamata Banerjee, Abhishek Banerjee, Mamata Nephew, TMC, Trinamool Congress Leader, Mamata Nephew Threat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com