विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

हैदराबाद में 'चड्डी गैंग' की दहशत, घरों में घुसकर लूटे लाखों के जेवर और नगदी

चड्डी गैंग के लुटेरों ने लोगों की नाम में दम कर रखा है. इन दिनों चोरी घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं.

हैदराबाद में 'चड्डी गैंग' की दहशत, घरों में घुसकर लूटे लाखों के जेवर और नगदी
पुलिस ने पहले भी एहतियातन इस गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लिया था
हैदराबाद:

हैदराबाद में 'चड्डी गैंग' के लुटेरों ने लोगों की नाम में दम कर रखा है. इन दिनों चोरी घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. शुक्रवार को हैदराबाद में इस इस कुख्यात गैंग के लुटेरों ने दो घरों में घुस कर चोरी कर ली.  पुलिस के मुताबिक इन दोनों वारदातों में चोरों ने करीब 21 तोला (210 ग्राम) सोने के गहने और 70,000 रुपये चुरा लिए. हयातनगर पुलिस ने बताया चोरी की ये घटना  तड़के सुबह की गई. 

पुलिस ने कहा, "यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपियों की पहचान भी  कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं."

इससे पहले अक्टूबर में भी इसी गैंग के लोगों ने हयातनगर इलाके में वेदा ट्रेनिंग स्कूल में घुस कर करीब 2.2 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था.  बता दें चड्डी गैंग देश भर के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं में शामिल है. कुछ सदस्यों को राचाकोंडा पुलिस ने पहले भी एहतियातन हिरासत में लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: