विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

राजीव गांधी हत्याकांड : केन्द्र ने न्यायालय से कहा, हत्यारों के प्रति कोई दया नहीं

राजीव गांधी हत्याकांड : केन्द्र ने न्यायालय से कहा, हत्यारों के प्रति कोई दया नहीं
राजीव-सोनिया की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: राजीव गांधी हत्याकांड में मौत की सजा से राहत पाने वाले सभी दोषियों को रिहा करने के मामले में मंगलवार को पहली बार मोदी सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राजीव गांधी के हत्यारों पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया जा सकता।

केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने 5 जजों की संविधान पीठ में कहा कि दोषियों ने इस जघन्य कांड को अंजाम दिया जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हुए। ऐसे मे दोषी किसी तरह की सहानुभूति या रहम के हकदार नहीं हैं। तमिलनाडु सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

दरअसल राज्य सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड में मौत की सजा से राहत पाने वाले सभी दोषियों संथन, मुरुगन, पेरारीवलन और उम्रकैद की सजा काट रहे नलिनी श्रीहरन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार को रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि मामले की जांच सीबीआई ने की थी और इस केस में केंद्रीय कानून के तहत सजा सुनाई गई। ऐसे में रिहा करने का अधिकार केंद्र का है।

सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता सरकार के फैसले पर रोक लगाकर मामले को 5 जजों की संविधान पीठ को भेज दिया था। कोर्ट ने सारे राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और फैसला आने तक उम्रकैद के कैदियों को रिहा ना करने के आदेश दिए थे।

चीफ जस्टिस की अगुवाई में संविधान पीठ तय करेगी कि क्या राष्ट्रपति या राज्यपाल या सुप्रीम कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने पर राज्य सरकार किसी की सजा को माफ कर रिहा कर सकती है? CRPC की धारा 432 मे दिए गए केद्र सरकार की सलाह के क्या मायने हैं? क्या इसका मतलब केंद्र सरकार की मंजूरी है? क्या उम्रकैद का मतलब पूरी उम्र है और कैदी को माफी देकर रिहा नहीं किया जा सकता? क्या सुप्रीम कोर्ट ऐसे कैदियों के लिए नई श्रेणी बना सकता है जिनकी सजा फांसी से घटाकर उम्रकैद कर दी गई हो? क्या उन्हें बिना माफी पूरी उम्र जेल में काटनी होगी? अगर माफी के आधार पर रिहाई करनी हो तो ये अधिकार केंद्र सरकार को होना चाहिए या राज्य सरकार को?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव गांधी की हत्या, सोनिया गांधी, केंद्र सरकार, उच्च न्यायालय, Rajiv Gandhi Assassination, Sonia Gandhi, Union Government, Supreme Court