विज्ञापन
This Article is From May 05, 2013

केंद्र सिर्फ ‘भांजों और मामाओं’ के बारे में चिंतित है : नरेंद्र मोदी

केंद्र सिर्फ ‘भांजों और मामाओं’ के बारे में चिंतित है : नरेंद्र मोदी
देवड़ा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर गेटों के निर्माण की राज्य सरकार की मांग कथित तौर पर नजरअंदाज करने के लिए रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र को सिर्फ ‘भांजों और मामाओं’ की चिंता है।

मोदी ने राजकोट से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवड़ा शहर में रैली को संबोधित करते हुये कहा, ‘मैंने परसोत्तम रूपाला और लालकृष्ण आडवाणी समेत हमारे (भाजपा) नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लगभग 25 बार सरदार सरोवर बांध पर गेट के निर्माण में केंद्र की मंजूरी के लिए आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।’

उन्होंने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की कथित संलिप्तता वाले रिश्वतखोरी मामले की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘गेटों का निर्माण होने पर महाराष्ट्र के पानी संकट का भी हल निकलेगा। लेकिन कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों के बारे में भी चिंतित नहीं है। वह सिर्फ भांजों, मामाओं के बारे में चिंतित हैं। देखिए कैसे भांजे भी इस खेल में शामिल हो गए हैं।’

मोदी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री को यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र अगर चाहे तो गेटों को सक्रिय नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमें गेटों के निर्माण की इजाजत नहीं दी।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कलपासार परियोजना का निर्माण जल्द ही शुरू होगा क्योंकि इसकी व्यवहार्यता रिपोर्ट का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘इस परियोजना के चालू हो जाने के बाद सौराष्ट्र को अगले 100 साल तक पानी की कमी नहीं होगी।’

सौराष्ट्र जलधारा ट्रस्ट ने भदर बांध के पास ‘सौराष्ट्र नर्मदा जल अवतरण महायज्ञ’ नाम के इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
केंद्र सिर्फ ‘भांजों और मामाओं’ के बारे में चिंतित है : नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com