New Delhi:
ग्रेटर नोएडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक वर्ग ने संप्रग सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संकट के हल के लिए केन्द्र कोई कदम नहीं उठा रहा है। यहां तक कि राहुल गांधी के दौरे के बावजूद हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। उत्तर प्रदेश के भट्टा पारसौल में किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देहात मोर्चा के एक सदस्य केसरी सिंह गुज्जर ने कहा, केन्द्र इसलिए कोई तात्कालिक कदम नहीं उठा रहा ताकि यह मामला लंबा खिंचे और इसका राजनीतिक लाभ मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल के भट्टा पारसौल आने के बाद पुलिस ग्रामीणों का दमन कर रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के बढ़े हुए मुआवजे की मांग कर रहे किसान इन दिनों भट्टा पारसौल में डेरा डाले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्र सरकार, संप्रग, राहुल गांधी, भट्टा पारसौल, ग्रेटर नोएडा, किसान, Centre, Farmers, Greater Noida