विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

केंद्र सरकार ने बर्ड फ्लू की स्थिति पर नजर रखने के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

केंद्र सरकार ने बर्ड फ्लू की स्थिति पर नजर रखने के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: केंद्र ने बर्ड फ्लू के हालात पर करीबी नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई है. राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से 24 पक्षियों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि राज्य एजेंसियों के साथ राष्ट्रीय जूलोजिकल पार्क के इर्द-गिर्द एच 5 एवियन इंफ्लूएंजा पर करीब से नजर रखी जा रही है.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'राज्य स्तरीय एजेंसियों के साथ तालमेल से सरकारी एजेंसियां एच5 एवियन इंफ्लूएंजा की निगरानी करने और इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय जूलोजिकल पार्क के इर्द-गिर्द कड़ी नजर रख रही है. घटनाक्रम पर करीबी नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है'. दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के खौफ के बीच कल हौज खास डीयर पार्क बंद कर दिया था. दिल्ली पशुपालन विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

हालांकि, बर्ड फ्लू के कारण मानव पर किसी खतरे से इंकार किया गया है कि क्योंकि वायरस का यह स्वरूप कम असरदार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, बर्ड फ्लू, दिल्‍ली, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय जूलोजिकल पार्क, अनिल माधव दवे, Central Government, Delhi, Central Environment Ministry, National Zoological Park, Anil Madhav Dave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com