प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
केन्द्र सरकार ने अपने सभी विभागों से कहा है कि वे अपने परिसरों में सफाई अभियान चलाएं. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्र सरकार के सभी कर्मियों से कहा गया है कि वे एक पखवाड़े तक चलने वाले सफाई अभियान में छह घंटे का ‘श्रमदान’ करें. कार्मिक मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के तमाम विभागों के सचिवों को जारी निर्देश में कहा, ‘‘श्रमदान गतिविधियों में दफ्तर परिसर, रिहायशी कालोनियों और सार्वजनिक स्थल की सफाई की जा सकती है. इसमें नालों, सार्वजनिक शौचालय की सफाई, कूड़ा इकट्ठा करने का अभियान और जागरुकता अभियान शामिल हैं.’’
‘एक कदम स्वच्छता की ओर' मुहिम के तहत स्कूलों में कटेंगे छात्रों के बाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन शुरू किया था. यह दो अक्तूबर तक चलेगा. यह अभियान दो अक्तूबर 2018 को स्वच्छ भारत मिशन की चौथी सालगिरह के सिलसिले में चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सफाई की तरफ ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि उन्होंने जो ‘श्रमदान’ किया उसका ब्योरा वे मोबाईल फोन आधारित ओटीपी लॉगइन के माध्यम से उसकी तस्वीर के साथ पोर्टल-sbm.gov.in/shs -पर अपलोड करें.
VIDEO: यूपी के फिरोजाबाद में ट्रेन की शक्ल में स्कूल!
देश में केन्द्र सरकार के 48 लाख 41 हजार कर्मचारी हैं.
‘एक कदम स्वच्छता की ओर' मुहिम के तहत स्कूलों में कटेंगे छात्रों के बाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन शुरू किया था. यह दो अक्तूबर तक चलेगा. यह अभियान दो अक्तूबर 2018 को स्वच्छ भारत मिशन की चौथी सालगिरह के सिलसिले में चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सफाई की तरफ ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि उन्होंने जो ‘श्रमदान’ किया उसका ब्योरा वे मोबाईल फोन आधारित ओटीपी लॉगइन के माध्यम से उसकी तस्वीर के साथ पोर्टल-sbm.gov.in/shs -पर अपलोड करें.
सरकार का दावा : ग्रामीण भारत 85 फीसदी स्वच्छ, 7.4 करोड़ टॉयलेट बने
कार्मिक सचिव सी. चंद्रमौली की तरफ से जारी निर्देश में विभागों के सचिवों से कहा गया है कि वे पखवाड़े के दौरान की जा रही ‘श्रमदान’ गतिविधियों में अपने संबंधित मंत्रालयों या विभागों का नेतृत्व करें और उसे अपार सफल बनाएं ‘‘जो 150वीं जन्म वर्ष समारोह की शुरुआत से पहले महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’’VIDEO: यूपी के फिरोजाबाद में ट्रेन की शक्ल में स्कूल!
देश में केन्द्र सरकार के 48 लाख 41 हजार कर्मचारी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं