अश्लील साइटों को ब्लॉक नहीं किए जाने पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

अश्लील साइटों को ब्लॉक नहीं किए जाने पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि अश्लील वेबसाइट, विशेष कर बाल पोर्नोग्राफी वाली साइट अवरुद्ध करने के लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे।

प्रधान न्यायाधीश एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा इस मामले में कोई भी प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किए जाने पर सरकार ने यह आश्वासन दिया।

न्यायालय ने अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल पिंकी आनंद से कहा कि आपने इन वेबसाइट को अवरुद्ध नहीं किया है। याचिकाकर्ता इतना कुछ कह रहे हैं। इस पर पिंकी आनंद ने कहा, हम हरसंभव उपाय करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खंडपीठ ने एक अन्य न्यायालय में पेश हो रहे सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार से कहा कि वह इस मामले में न्यायालय की मदद करें और सरकार के संबंधित विभागों को सलाह दें।