
केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना की वैक्सीन लगानी शुरू करें. अभी सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीके लगाए जा रहे हैं. बताते चले कि 16 जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ और सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जा रहा है.केंद्र सरकार ने कहा था कि वैक्सीन के उपलब्धता के हिसाब से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका दिया जाएगा.
फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस,सेना,सफाई कर्मचारी शामिल हैं.फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या लगभग 2 करोड़ है.जिसमे पुलिस,सेना,सफाई कर्मचारी शामिल हैं.फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी स्वास्थ्यकर्मियों की ही तरह मुफ्त टीका लगाने की सरकार ने घोषणा की है. केंद्र ने कुल 3 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है जिसमे 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.
देश मे अब तक 33 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जा चुकी है.जबकि इनकी संख्या 1 करोड़ है.अनुमान है कि जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से सलाह के बाद उन्हें चिट्ठी लिखकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाने की बात कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं