विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

केंद्र लॉकडाउन में उद्योगों या दुकानों में काम करने वालों को पूरी दिहाड़ी दिए जाने के सुझाव पर दोबारा सोचे : कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से कहा है कि केंद्र मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों पर पुन: विचार करे.

केंद्र लॉकडाउन में उद्योगों या दुकानों में काम करने वालों को पूरी दिहाड़ी दिए जाने के सुझाव पर दोबारा सोचे : कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिहाड़ी न मिलने के चलते कामगार तबका दिवालिया हो सकता है.
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से कहा है कि केंद्र मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों पर पुन: विचार करे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया था कि लॉकडाउन के दौरान उद्योग या दुकानों में काम करना वालों को पूरा वेतन दिया जाए. सीएम अमरिंदर सिंह का कहना है कि इससे कामगार तबका दिवालिया होने से बच जाएगा.

बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म होने जा रहा है. लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया. देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. पंजाब सरकार ने पिछले हफ्ते ही राज्य में लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र की ओर से राज्यों के लिए तय 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज नाकाफी है और ऐसे में मोदी सरकार को प्रदेश सरकारों को पर्याप्त वित्तीय मदद देनी चाहिए.

पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में किसानों को राहत देने का ऐलान भी किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में किसानों को लॉकडाउन में फसल की कटाई पर अस्थायी तौर पर राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों को जिलावार हटाया जाएगा. राज्य को लगभग 185 लाख टन की बंपर गेहूं की फसल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि फसल कटाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.

COVID-19: पंजाब में बीवी-बच्चों के साथ खुद ही गेंहू की कटाई कर रहे हैं किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com