नई दिल्ली:
उर्दू के आशिकों के लिए बेहतरीन मंच 'जश्न-ए-रेख़्ता' एक बार फिर हाजिर है. इस बार इसका आयोजन शुक्रवार 17 फरवरी से रविवार 19 फरवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में किया जा रहा है. इस बार भी प्रवेश निशुल्क है बस आपको जश्न-ए-रेख़्ता की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. आपको बता दें कि 'जश्न-ए-रेख़्ता' का यह तीसरे वर्ष का आयोजन है. पिछले दो आयोजन भी बेहद कामयाब हुए थे जिनमें दुनिया भर से उर्दू के चाहने वाले जुटे. उन्होंने मशहूर शायरों, कवियों और साहित्यकारों की सोहबत का भरपूर लुत्फ तो उठाया और साथ ही अपने साथ हसीन यादें भी लेकर गए.
हिंदुस्तानी भाषा और उर्दू को समर्पित 'जश्न-ए-रेख़्ता' की एक बार फिर वापसी हुई है. शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे मशहूर नगमानिगार, लेखक और फिल्मकार गुलजार ने इसका उद्घाटन किया और उनका साथ दिया मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान. इसके अलावा अमान अली बंगश और अयान अली बंगश ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा.
गुलजार ने पिछले साल के आयोजन में भी शिरकत की थी. उनके अलावा जावेद अख्तर, शबाना आजमी, मुनव्वर राणा जैसे दिग्गज शायर, कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे. जश्न-ए-रेख़्ता 2017 में उर्दू प्रेमियों को दास्तान-गोई, नाटक, कव्वाली, गजल गायकी, फिल्म स्क्रीनिंग, साहित्यिक चर्चाओं, मुशायरा, बैतबाजी (उर्दू कविता प्रतियोगिता), कैलिग्राफी, वर्कशॉप, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, उर्दू बाजार, उर्दू गद्य और काव्य पाठ आदि के माध्यम से इस जबान की खूबसूरती को एक बार फिर नजदीक से देखने और सुनने का मौका मिलेगा.
Rekhta launched its online Urdu learning website today evening at #JashnERekhta 2017. We present to you https://t.co/4ZGnUz0jzo! pic.twitter.com/O2JkUgNOq3
— Rekhta (@Rekhta) February 17, 2017
हिंदुस्तानी भाषा और उर्दू को समर्पित 'जश्न-ए-रेख़्ता' की एक बार फिर वापसी हुई है. शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे मशहूर नगमानिगार, लेखक और फिल्मकार गुलजार ने इसका उद्घाटन किया और उनका साथ दिया मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान. इसके अलावा अमान अली बंगश और अयान अली बंगश ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा.
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
— Rekhta (@Rekhta) February 17, 2017
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में
Gulzar & Ustad Amjad Ali Khan at #JashnERekhta 2017 pic.twitter.com/tptFtfjvWy
हम हैं तहज़ीब के अलम-बरदार#JashnERekhta 2017 pic.twitter.com/6zSSJJaueC
— Rekhta (@Rekhta) February 17, 2017
उर्दू हिंदुस्तानी ज़बानों का ताजमहल है#JashnERekhta 2017 pic.twitter.com/ARa3PX8JFR
— Rekhta (@Rekhta) February 17, 2017
गुलजार ने पिछले साल के आयोजन में भी शिरकत की थी. उनके अलावा जावेद अख्तर, शबाना आजमी, मुनव्वर राणा जैसे दिग्गज शायर, कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे. जश्न-ए-रेख़्ता 2017 में उर्दू प्रेमियों को दास्तान-गोई, नाटक, कव्वाली, गजल गायकी, फिल्म स्क्रीनिंग, साहित्यिक चर्चाओं, मुशायरा, बैतबाजी (उर्दू कविता प्रतियोगिता), कैलिग्राफी, वर्कशॉप, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, उर्दू बाजार, उर्दू गद्य और काव्य पाठ आदि के माध्यम से इस जबान की खूबसूरती को एक बार फिर नजदीक से देखने और सुनने का मौका मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उर्दू, जश्न-ए-रेख़्ता 2017, संजीव सर्राफ, रेख़्ता, गुलजार, उस्ताद अमजद अली खान, Urdu, Jashn-e-Rekhta 2017, Sanjiv Saraf, Rekhta, Lyricist Gulzar, Ustad Amjad Ali Khan