विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

फिर लौटा उर्दू के आशिकों का पसंदीदा मंच 'जश्‍न-ए- रेख्‍़ता'

फिर लौटा उर्दू के आशिकों का पसंदीदा मंच 'जश्‍न-ए- रेख्‍़ता'
नई दिल्‍ली: उर्दू के आशिकों के लिए बेहतरीन मंच 'जश्‍न-ए-रेख्‍़ता' एक बार फिर हाजिर है. इस बार इसका आयोजन शुक्रवार 17 फरवरी से रविवार 19 फरवरी तक दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र में किया जा रहा है. इस बार भी प्रवेश निशुल्‍क है बस आपको जश्‍न-ए-रेख्‍़ता की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्‍टर करना होगा. आपको बता दें कि 'जश्‍न-ए-रेख्‍़ता' का यह तीसरे वर्ष का आयोजन है. पिछले दो आयोजन भी बेहद कामयाब हुए थे जिनमें दुनिया भर से उर्दू के चाहने वाले जुटे. उन्होंने मशहूर शायरों, कवियों और साहित्‍यकारों की सोहबत का भरपूर लुत्‍फ तो उठाया और साथ ही अपने साथ हसीन यादें भी लेकर गए.
 
हिंदुस्तानी भाषा और उर्दू को समर्पित 'जश्‍न-ए-रेख्‍़ता' की एक बार फिर वापसी हुई है. शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे मशहूर नगमानिगार, लेखक और फिल्मकार गुलजार ने इसका उद्घाटन किया और उनका साथ दिया मशहूर सरोद वादक उस्‍ताद अमजद अली खान. इसके अलावा अमान अली बंगश और अयान अली बंगश ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा.
 
गुलजार ने पिछले साल के आयोजन में भी शिरकत की थी. उनके अलावा जावेद अख्तर, शबाना आजमी, मुनव्वर राणा जैसे दिग्गज शायर, कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे. जश्न-ए-रेख़्ता 2017 में उर्दू प्रेमियों को दास्तान-गोई, नाटक, कव्वाली, गजल गायकी, फिल्म स्क्रीनिंग, साहित्यिक चर्चाओं, मुशायरा, बैतबाजी (उर्दू कविता प्रतियोगिता), कैलिग्राफी, वर्कशॉप, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, उर्दू बाजार, उर्दू गद्य और काव्य पाठ आदि के माध्यम से इस जबान की खूबसूरती को एक बार फिर नजदीक से देखने और सुनने का मौका मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उर्दू, जश्‍न-ए-रेख्‍़ता 2017, संजीव सर्राफ, रेख्‍़ता, गुलजार, उस्‍ताद अमजद अली खान, Urdu, Jashn-e-Rekhta 2017, Sanjiv Saraf, Rekhta, Lyricist Gulzar, Ustad Amjad Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com