विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

पाक सेना की 'शह' के बिना युद्धविराम उल्लंघन की घटनाएं संभव नहीं : एंटनी

पाक सेना की 'शह' के बिना युद्धविराम उल्लंघन की घटनाएं संभव नहीं : एंटनी
नई दिल्ली:

रक्षामंत्री एके एंटनी ने सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों तथा संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि यह पाकिस्तानी सेना की 'शह' के बिना संभव नहीं है।

एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम इन सभी घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं। घुसपैठ को रोकने या घुसपैठ के प्रयासों को न्यूनतम करने के प्रयास की बजाय इस प्रकार के प्रयासों में वृद्धि हो रही है। इसका मतलब यह है कि ऐसा सीमा पार के तत्वों के समर्थन से हो रहा है, लेकिन मुझे पक्का विश्वास है कि पाकिस्तानी सेना के समर्थन, सहयोग और जानकारी के बिना कुछ नहीं होता। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

रक्षामंत्री ने हैरानी जताई कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की जानकारी या समर्थन के बिना इस प्रकार के प्रयास कैसे हो सकते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा एक ओर भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल, तो दूसरी ओर रेंजर्स करते हैं।

रक्षामंत्री ने कहा, सीमा के दोनों ओर सशस्त्र बलों की पूर्ण पहरेदारी होती है, इसलिए कैसे आतंकवादी पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की जानकारी या समर्थन के बिना भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं? उन्होंने कहा, यह एक सवाल है, जो हमें परेशान कर रहा है। एंटनी ने कहा कि भारत लगातार यह कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने में ईमानदार है, लेकिन सवाल यह है कि जब घुसपैठ हो रही है, तो यह कैसे संभव हो सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युद्धविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, पाकिस्तान सेना, सीमापार से फायरिंग, एके एंटनी, Ceasefire Violation, Pakistani Firing, Pak Army, AK Antony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com