विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा

छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें गाज़ियाबाद में उनके घर से शुक्रवार तड़के गिरफ़्तार किया था.

सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा
विनोद वर्मा (फाइल फोटो)
रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के विवादित सीडी कांड में गिरफ़्तार पत्रकार विनोद वर्मा को पुलिस रायपुर ले आई है. विनोद वर्मा को रायपुर के माना पुलिस स्टेशन में रखा गया है. अब उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें गाज़ियाबाद में उनके घर से शुक्रवार तड़के गिरफ़्तार किया था. उधर छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. कल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए.

विनोद वर्मा की गिरफ्तारी, मंत्री का हो नार्को टेस्ट : 10 सवाल

वहीं, शनिवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाले कथित सेक्स सीडी मामले की जांच सीबीआई करेगी.  की बैठक के बाद ये फैसला हुआ. शनिवार को ही एक और घटनाक्रम में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

इस मामले पर दूसरे दिन भी राजधानी रायपुर में जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस के कार्यकर्ता गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत शुद्ध करने निकले, तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाए.

VIDEO-पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी से उठते सवाल

शुक्रवार शाम कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत की शिकायत पर उनके खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बीच एक स्थानीय चैनल ने दावा किया कि सीडी के साथ छेड़छाड़ हुई है, वहीं सरकार ने सीडी कांड की सीआईडी जांच के आदेश दे दिये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com