
नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड परीक्षा में पूछे गए गणित के कठिन प्रश्नपत्र का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा।
केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद केवी थॉमस ने शून्यकाल के दौरान कहा कि इससे देश के कई छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले 12वीं कक्षा के कई छात्रों ने पाया कि गणित के सवाल बेहद कठिन थे। उन्होंने कहा, "सरकार को इसे गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए। भविष्य में जब प्रश्नपत्र सेट किए जाएं, तो प्रयास होना चाहिए कि उस वक्त अनुभवी व वरिष्ठ लोग मौजूद हों।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीबीएसई परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड एक्जाम, गणित, मैथ्स, सीबीएसई गणित पेपर, CBSE Exams, CBSE Board Exam, CBSE Maths Paper