CBSE की दसवीं, बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से होगी शुरू

CBSE की दसवीं, बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से होगी शुरू

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। दोनों परीक्षा एक मार्च से शुरू होंगी।

कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी और बारहवीं के छात्रों की परीक्षा 22 अप्रैल को खत्म होगी। कक्षा बारहवीं के लिए अंग्रेजी (मूल और वैकल्पिक, दोनों) से परीक्षा की शुरूआत होगी। दसवीं के छात्रों की परीक्षा डायनामिक रीटेल, सूचना तकनीक, सुरक्षा, ऑटो टेक्नॉलॉजी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन विषय से शुरू होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए मुख्य विषयों की परीक्षा विज्ञान, थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ दो मार्च से शुरू होगी। पिछले साल कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल 10,40,368 छात्र और कक्षा दस के लिए कुल 13,73, 853 छात्र बैठे थे।