विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

व्यापमं केस ने सीबीआई की भी नींद उड़ाई, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

व्यापमं केस ने सीबीआई की भी नींद उड़ाई, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच तो सीबीआई ने शुरू कर दी है लेकिन इस मामले ने देश की सबसे बड़ी एजेंसी की भी नींद उडा दी है। इसी कारण अब सीबीआई की चिंता दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। दरअसल गुरुवार को ही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

सीबीआई ने चीफ जस्टिस की बेंच को बताया कि 9 जुलाई के आदेश के मुताबिक 13 जुलाई से सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में कुछ FIR तो दर्ज कर ली हैं लेकिन इस बड़े मामले में कुल 185 FIR दर्ज हैं और सारे मामलों की जांच के लिए सीबीआई को 4 से 6 हफ्ते का वक्त लगेगा। लेकिन यहां एक कानूनी अड़चन आ गई है।

सीबीआई की और से ASG मनिंदर सिंह ने कहा कि कई मामलों में चार्जशीट दाखिल करने का वक्त आ गया है। अगर सीबीआई उस वक्त तक केस नहीं ले पाई और मध्य प्रदेश SIT ने भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं की तो आरोपियों को राहत मिल सकती है यहां तक कि वो कानूनन जमानत के हकदार भी हो जाएंगे। ऐसे में SIT को कहा जाए कि जब तक सीबीआई जिन केसों को नहीं लेती, उन केसों में कानूनी कारवाई जारी रखे।

हालांकि कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को इस मामले में SIT से बात करनी चाहिए लेकिन सीबीआई ने कहा कि SIT का कहना है कि अब अगर व्यापमं मामले में वो कोई कार्रवाई करती है तो ये सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन होगा क्योंकि कोर्ट ने सारे मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है।

अब सुप्रीम कोर्ट ही इस मामले का हल निकाले और कोई आदेश जारी करे ताकि व्यापम घोटाले के आरोपियों को कोई राहत ना मिले। चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले की सुनवाई सोमवार 20 जुलाई को करेंगे। इस दौरान सीबीआई अपनी अर्जी राज्य सरकार को भी दे दे ताकि सोमवार को वो भी अपना जवाब दे सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यापमं घोटाला, सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट, Vyapam Scam, CBI Inquiry, Supreme Court