विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

डीएसपी हत्याकांड : CBI ने राजा भैया के खिलाफ दर्ज किया हत्या का केस

नई दिल्ली: डीएसपी हत्याकांड में सीबीआई ने यूपी सरकार के मंत्री राजा भैया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। डीएसपी की हत्या के मामले में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से चौथी एफआईआर में राजा भैया और चार अन्य लोगों के नाम हैं।

इससे पहले केन्द्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के आग्रह पर प्रतापगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जिया उल हक और दो अन्य की हत्याओं की जांच आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी थी।

दिवंगत पुलिस अधिकारी की पत्नी परवीन आजाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम भी शामिल है। परवीन ने सीबीआई जांच की भी मांग की थी।

कुंडा के क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात जिया उल हक की प्रतापगढ़ में भीड़ ने कथित रूप से हत्या कर दी थी। भूमि विवाद को लेकर प्रधान नन्हें यादव की गोली मारकर हत्या करने के बाद हक वहां पहुंचे थे। गोलीबारी में प्रधान के भाई सुरेश की भी मौत हुई थी।

इस मामले में नाम आने के बाद इस्तीफा देने वाले राजा भैया ने आरोपों को खारिज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में डीएसपी की हत्या, अखिलेश यादव, सीबीआई, जिया उल हक, CBI, UP Cop Death, Uttar Pradesh, Zia-ul-Haq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com