भोपाल:
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को सात नई एफआईआर दर्ज की हैं। इन सातों एफआईआर में 118 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि बुधवार को कुल सात एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये एफआईआर वन रक्षक भर्ती परीक्षा, पीएमटी और पुलिस आरक्षक भर्ती से संबंधित हैं।
सूत्रों ने कहा कि पहली एफआईआर पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है। इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरी एफआईआर इसी परीक्षा से संबंधित है, जिसमें तीन आरोपी हैं।
सीबीआई के अनुसार, तीसरी एफआईआर पीएमटी 2010 से संबंधित है, जिसमें 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चौथी एफआईआर पीएमटी 2008, 2009 और 2011 में हुई गड़बड़ियों को लेकर है, जिसमें 60 आरोपी बनाए गए हैं।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पांचवी प्राथमिकी वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 से संबंधित है। इसमें 10 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। छठी एफआईआर भी इसी परीक्षा की है, जिसमें तीन आरोपी हैं। सातवीं एफआईआर आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है, जिसमें 20 आरोपी हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हुए व्यापमं घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि पहली एफआईआर पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है। इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरी एफआईआर इसी परीक्षा से संबंधित है, जिसमें तीन आरोपी हैं।
सीबीआई के अनुसार, तीसरी एफआईआर पीएमटी 2010 से संबंधित है, जिसमें 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चौथी एफआईआर पीएमटी 2008, 2009 और 2011 में हुई गड़बड़ियों को लेकर है, जिसमें 60 आरोपी बनाए गए हैं।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पांचवी प्राथमिकी वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 से संबंधित है। इसमें 10 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। छठी एफआईआर भी इसी परीक्षा की है, जिसमें तीन आरोपी हैं। सातवीं एफआईआर आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है, जिसमें 20 आरोपी हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हुए व्यापमं घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं