विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2013

स्टालिन के आवास पर सीबीआई छापा, सत्ता का खुला दुरुपयोग : भाजपा

नई दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि द्रमुक नेता एमके स्टालिन के आवास पर सीबीआई का छापा अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए कांग्रेस का सत्ता का खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग है।

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्राताप रूडी ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़कर जाने वाले सहयोगियों की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा, आयातित कार के मामले में स्टालिन पर सीबीआई की छापेमारी से भाजपा के उन आरोपों की पुष्टि होती है कि कांग्रेस सरकार को बचाए रखने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग करती है। सीबीआई वास्तव में कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनंत आरोप हैं और वह अपने उन सहयोगी दलों की आवाज को दबाने की कोशिश करती है, जो उनका साथ छोड़ना चाहते हैं।

रूडी ने कहा, स्टालिन के आवास पर छापेमारी बसपा और सपा के लिए संदेश है कि अगर उन्होंने संप्रग सरकार का समर्थन करना छोड़ा तो उनका भी यही हश्र होगा। गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामलों में जांच चल रही है।

भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कांग्रेस पर अपने पुरानी चाल को फिर से आजमाने का आरोप लगाया और कहा कि यह जांच एजेंसी के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है। उन्होंने कहा, इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए क्योंकि देश के लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। आपातकालीन मानसिकता अभी भी जारी है। पुंज ने कहा,  देश इसका संज्ञान लेगा और इसके खिलाफ संघर्ष करेगा। भाजपा नेता ने कहा कि वह स्टालिन के खिलाफ लगाये गए आरोपों के गुण दोष पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम करुणानिधि, एमके स्टालिन, सीबीआई की छापेमारी, स्टालिन, स्टालिन पर बीजेपी, DMK, M Karunanidhi, MK Stalin, Stalin, BJP On Stalin