विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2012

दिल्ली के सिख दंगों में भी सो रही थी पुलिस : सीबीआई

दिल्ली के सिख दंगों में भी सो रही थी पुलिस : सीबीआई
सीबीआई ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार को कहा कि 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी आंखें बंद कर रखी थी और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में शनिवार को कहा कि 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी आंखें बंद कर रखी थी और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही थी। कोर्ट में दिल्ली कैंट इलाके के दंगे से जुड़े मामले की सुनवाई हो रही थी जिसमें कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार सहित 5 लोग आरोपी हैं।

कोर्ट में सीबीआई के वकील आरएस चीमा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर सिख दंगों के दौरान कार्रवाई नहीं की जो उसे पुलिस की भूमिका में करनी चाहिए थी। पुलिस ने हमलावारों के अंदर डर भी पैदा नहीं किया ओर आंख बंद कर सबकुछ देखती रही। चीमा ने कहा कि कैंट इलाके में हुए दंगे में 150 शिकायत करने वाले थे जबकि पुलिस ने सिर्फ 5 मामले दर्ज किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBI On Dehli Police, Role During Sikh Riots, सिख दंगा, दिल्ली पुलिस, सीबीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com