Mumbai:
सीबीआई फिर आदर्श सोसाइटी के दफ्तर पर छापा मार रही है। यह छापेमारी सुबह 6 बजे से ही चल रही है। आदर्श घोटाले में एफ़आईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने रविवार को भी देशभर में छापे मारे थे। सीबीआई ने रविवार को सेना के पूर्व अधिकारी आरसी ठाकुर, सेना के पूर्व ब्रिगेडियर एमएम वांछु और नेता गिडवानी के घर पर छापा मारा था। इन तीनों का नाम एफआईआर में नामजद 13 लोगों में शामिल है। सीबीआई ने मुंबई के अलावा ठाणे, पुणे, नागपुर के साथ बिहार में भी छापेमारी की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आदर्श सोसाइटी, छापेमारी, 6 बजे