विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2011

कुमारस्वामी ने शुरू किया आमरण अनशन

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने परिवार पर 1500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति संचित करने के आरोपों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर शनिवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। कुमारस्वामी का कहना है कि सीबीआई यह निर्धारित करे कि उनके परिवार ने 1500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति वैध तरीके से हासिल की है अथवा नहीं। राज्य सचिवालय से करीब चार किलोमीटर दूर फ्रीडम पार्क में आमरण अनशन की शुरुआत करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं अनशन तब तक जारी रखूंगा जब तक कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मेरे परिवार पर लगे आरोपों की जांच कराने की घोषणा नहीं कर देती। मेरे परिवार पर लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं।" इस मौके पर कुमारस्वामी को समर्थन देने के लिए भारी संख्या में जनता दल (सेक्युलर) के कार्यकर्ता जुटे थे। ज्ञात हो कि (जेडी-एस) के लोकसभा सदस्य कुमारस्वामी (52) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पुत्र हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने देवगौड़ा परिवार के चार पुत्रों और दो पुत्रियों पर 'अवैध तरीके से 1500 करोड़ रुपये मूल्य की सम्पत्ति संचित' करने का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सीबीआई जांच से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारी पहले ही इसकी जांच कर रहे हैं कि सम्पत्ति कैसे हासिल की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमारस्वामी, आमरण अनशन