नरेंद्र दाभोलकर (फाइल फोटो)
सीबीआई ने गोविन्द पंसारे और दाभोलकर हत्या मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में इन्वेस्टिगेशन की स्टेटस रिपोर्ट फ़ाइल की। कोर्ट ने कहा कि आगे की कारवाही के लिए जांच एजेंसियों और वक़्त दिया जाना चाहिए।
पंसारे और दबोलकर की और से मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट अभय नेओगी ने कहा, "कोर्ट ने पाया कि निचली अदालत आरोपी समीर गायकवाड़ के खिलाफ़ आरोप तय करने में जल्दबाज़ी दिखा रही है।'' अदालत ने अभियोजन पक्ष को इसी के तहत निचली अदालत में एक एप्लिकेशन भी फ़ाइल करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि फरवरी, 2015 में कॉमरेड पंसारे की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं थी। वहीं, पुणे के जाने−माने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी ओंकारेश्वर पुल के पास किसी ने उन्हें गोली मार दी थी। नरेंद्र दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ लड़ते रहे थे और वह चाहते थे कि महाराष्ट्र विधानसभा में अंधविश्वास के खिलाफ कानून आए।
पंसारे और दबोलकर की और से मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट अभय नेओगी ने कहा, "कोर्ट ने पाया कि निचली अदालत आरोपी समीर गायकवाड़ के खिलाफ़ आरोप तय करने में जल्दबाज़ी दिखा रही है।'' अदालत ने अभियोजन पक्ष को इसी के तहत निचली अदालत में एक एप्लिकेशन भी फ़ाइल करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि फरवरी, 2015 में कॉमरेड पंसारे की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं थी। वहीं, पुणे के जाने−माने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी ओंकारेश्वर पुल के पास किसी ने उन्हें गोली मार दी थी। नरेंद्र दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ लड़ते रहे थे और वह चाहते थे कि महाराष्ट्र विधानसभा में अंधविश्वास के खिलाफ कानून आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोविन्द पंसारे, बॉम्बे हाई कोर्ट, सीबीआई, CBI, Bombay High Court, Govind Pansare, नरेंद्र दाभोलकर की हत्या, Narendra Modi, Narendra Dabholkar