विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

आय से अधिक संपत्ति मामला : सीबीआई ने आगरा में यादव सिंह की पत्नी की संपत्ति कुर्क की

आय से अधिक संपत्ति मामला : सीबीआई ने आगरा में यादव सिंह की पत्नी की संपत्ति कुर्क की
यादव सिंह ने अपने पद का दुुरुपयोग करके करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की
आगरा: गाजियाबाद की डासना जेल में बंद इंजीनियर यादव सिंह की फरार पत्नी कुसुमलता की आगरा की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने बुधवार शाम यह कार्रवाई की गई. सीबीआई और ईडी की टीम ने देवरी रोड स्थित यादव सिंह और कुसुमलता की कोठी पर कुर्की वारंट चस्पा दिया. नोएडा अथोरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं.

मूल रूप से आगरा का रहने वाला है यादव सिंह
यादव सिंह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है और यहीं के देवरी रोड पर उनकी कोठी है. वहीं कुसुमलता का मायका फिरोजाबाद में है. पुलिस वहां भी दबिश के लिए गई थी.

जनवरी में 19.92 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी
पिछले महीने ईडी ने 19.92 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने यादव सिंह की तीन निर्माण कंपनियों और उनकी पत्नी के मालिकाना हक़ वाली एक फर्म की संपत्तियों को कुर्क किया. निदेशालय ने कुर्की का आदेश धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दिया था. निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एनकेजी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जेएसपी कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड और तिरूपति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सौदा मिलने से पहले ही काम शुरू कर दिया था. इससे साफ पता चलता है कि यादव सिंह और अन्य ने ठेकेदारों के साथ मिलकर निविदा प्रक्रिया में हेरफेर किया, ताकि ठेका उन कंपनियों को ही मिले जो पहले से काम शुरू कर चुकी हैं. सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने वर्ष 2015 में दो भिन्न मामलों में सिंह के खिलाफ धनशोधन का आरोप लगाया था. इस मामले में सीबीआई ने आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है. यादव सिंह नोएडा अथॉरिटी में मुख्य इंजीनियर रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये की संपत्ति हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, यादव सिंह, संपत्ति कुर्क, यादव सिंह की पत्नी, Yadav Singh, Property In Agra, Noida
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com