विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2013

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा, जगन को जमानत क्यों नहीं मिलनी चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा, जगन को जमानत क्यों नहीं मिलनी चाहिए
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई से पूछा कि वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी को जमानत क्यों नहीं देनी चाहिए जबकि वह करीब एक साल से जेल में हैं। कोर्ट ने सीबीआई को 6 मई तक जवाब देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि जगन को पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल चंचलगुडा जेल में हैं।

जगन पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने और गैर-कानूनी निवेश करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 2012 में 5 अक्टूबर को जगन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जगन की जमानत लेने की ये छठी कोशिश है और ये दूसरी बार है जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगन मोहन रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट, Jagan Mohan Reddy, YSR Congress, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com