विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे बोर्ड का अफसर गिरफ्तार

नई दिल्ली:

सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पर्यटन उद्देश्यों से विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन और रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने के लिए उन्होंने मुंबई के एक टूर-ऑपरेटर से रिश्वत ली।

इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 1997 बैच के अधिकारी रवि मोहन शर्मा को सीबीआई की टीम ने उनके दिल्ली आवास पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पैसे हवाला के जरिये दिया जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे अफसर गिरफ्तार, घूसखोरी, रिश्वत लेते अफसर गिरफ्तार, रेलवे बोर्ड, Railway Officer Arrested, Bribery, Railway Board