सीबीआई ने दुष्कर्म के कथित आरोपी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार नागर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
इससे पहले, सीबीआई ने दुष्कर्म के कथित आरोपी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर से पूछताछ की।
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार बाबूलाल नागर से सीबीआई के कैम्प सर्किट हाउस में पूछताछ की गई है। सीबीआई के जांच दल ने नागर से करीब चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
गत 11 सितम्बर को सिविल लाइंस में स्थित अपने सरकारी आवास पर एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में अपनी कुर्सी गंवाने वाले पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर सीबीआई द्वारा दिए गए नोटिस के मुताबिक सुबह सही वक्त पर सीबीआई जांच दल के सम्मुख उपस्थित हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं