सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में ईडी के एक अधिकारी और बिचौलिये को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:
सीबीआई ने 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार सहायक निदेशक शशि शेखर और व्यापारी राजकुमार अग्रवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सहायक निदेशक शशि शेखर ने साल 2017 में विभिन्न व्यक्तियों से कथित तौर पर रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये लिये थे. यह रकम व्यापारी राजकुमार अग्रवाल के पास इस मंशा के साथ रखी गई थी कि इसे कानूनी आय के रूप में वापस लिया जा सके.
VIDEO : भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण
यह आरोप लगाया गया है कि शेखर ने अग्रवाल से कहा था कि वह कूरियर के माध्यम से कुछ खाली चेक के साथ उनके कार्यालय को धन भेजें. वे लोग इस बात को भलीभांति जानने के बावजूद बड़ी रकम का नकदी लेन—देन कर रहे थे कि आयकर अधिनियम के तहत दो लाख रुपये से अधिक की रकम का नकद लेन—देन दंडनीय है. इस मामले में आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सहायक निदेशक शशि शेखर ने साल 2017 में विभिन्न व्यक्तियों से कथित तौर पर रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये लिये थे. यह रकम व्यापारी राजकुमार अग्रवाल के पास इस मंशा के साथ रखी गई थी कि इसे कानूनी आय के रूप में वापस लिया जा सके.
VIDEO : भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण
यह आरोप लगाया गया है कि शेखर ने अग्रवाल से कहा था कि वह कूरियर के माध्यम से कुछ खाली चेक के साथ उनके कार्यालय को धन भेजें. वे लोग इस बात को भलीभांति जानने के बावजूद बड़ी रकम का नकदी लेन—देन कर रहे थे कि आयकर अधिनियम के तहत दो लाख रुपये से अधिक की रकम का नकद लेन—देन दंडनीय है. इस मामले में आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं