यह ख़बर 13 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अवैध खनन मामले में आंध्र से एक और गिरफ्तारी

खास बातें

  • कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी से जुड़े अवैध खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
हैदराबाद:

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी से जुड़े अवैध खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के अनुसार, पूर्व सरकारी अधिकारी वीडी राजागोपाल को शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया। राजागोपाल पर ओबुलापुरम खनन कम्पनी (ओएमसी) को अनंतपुर जिले में लौह अयस्क के खनन का लाइसेंस जारी करने में कथिततौर पर कम्पनी का पक्ष लेने का आरोप है। गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व अधिकारी से हैदराबाद स्थित सीबीआई कार्यालय में देर रात तक पूछताछ की गई। राजागोपाल को रविवार शाम को न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा। राजागोपाल तीसरे आरोपी हैं जिन्हें सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। पिछले दो महीने में सीबीआई राजागोपाल से कई बार पूछताछ कर चुकी है। इससे पूर्व सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी और ओएमसी के प्रबंध निदेशक बी.वी श्रीनिवास रेड्डी को पांच सितम्बर को कर्नाटक के बेल्लारी से गिरफ्तार किया था। दोनों हैदराबाद के चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com