विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

सुप्रीम कोर्ट में कावेरी नदी के पानी पर कर्नाटक की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में कावेरी नदी के पानी पर कर्नाटक की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज कावेरी नदी के पानी पर कर्नाटक की याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में तमिलनाडु को दिए जाने वाले 15 हज़ार क्यूसेक पानी को 10 हज़ार क्यूसेक किए जाने की मांग की गई है. कोर्ट ने 5 सितंबर को कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि वह अगले 10 दिन तक कावेरी नदी का रोजना 15 हज़ार क्यूसेक पानी तमिलनाडु को सप्लाई करे.

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद से कर्नाटक के लोगों में नाराज़गी है. तमिलनाडु को पानी दिए जाने के विरोध में राज्य के मांड्या समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. कावेरी सुपरवाइज़री कमेटी तमिलनाडु और दूसरे राज्यों को कितना पानी छोड़ा जाए इस पर फैसला लेने के वक्त कावेरी डिस्प्यूट्स ट्राइब्यूनल के अंतिम आदेश का पालन करेगी. केंद्रीय जल संसाधन सचिव शशि शेखर कावेरी सुपरवाइज़री कमेटी के प्रमुख हैं. आज इस कमेटी की बैठक होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com