विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2011

कैश फ़ॉर वोट : कुलकर्णी की जमानत पर फैसला आज

नई दिल्ली: कैश फ़ॉर वोट मामले में गिरफ़्तार बीजेपी के पूर्व सुधीन्द्र कुलकर्णी की ज़मानत पर सोमवार को फ़ैसला आने की उम्मीद है। सुधीन्द्र कुलकर्णी पिछले हफ़्ते अमेरिका से लौटने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दिल्ली की अदालत आज कैश फॉर वोट मामले में आरोपी महावीर भगोरा और फग्गन कुलस्ते की ज़मानत याचिका पर भी आज फ़ैसला सुनाने वाली है। इस बीच दिल्ली पुलिस बीजेपी के सांसद अशोक अर्गल के खिलाफ़ एक सप्लीमेंटरी चाजर्शीट दाखिल करने वाली है। अशोक अर्गल का आरोप है कि उन्हें 2008 के विश्वासमत के दौरान सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश, वोट, नोट, सुधींद्र कुलकर्णी, जमानत, Cash, Vote, Kulkarni