नई दिल्ली:
नोट फॉर वोट मामले में गिरफ्तार अमर सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह फैसला मंगलवार को आएगा। फिलहाल अमर सिंह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। 6 सितंबर को अमर सिंह की जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल भेजा गया था। 8 सितंबर को उनकी अंतरिम जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 9 सितंबर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की थी। अमर सिंह ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम ज़मानत याचिका दायर की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं