यह ख़बर 11 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भट्टा पारसौल के किसानों के मुकदमे वापस लेने का आश्वासन

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भट्टा पारसौल के किसानों से सहानुभूति जताते हुए जेल में बंद किसानों के मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भट्टा पारसौल के किसानों से सहानुभूति जताते हुए जेल में बंद किसानों के मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया।

भट्टा पारसौल के किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके आवास 5-कालिदास मार्ग पर मुलाकात की।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि भट्टा पारसौल के किसानों द्वारा खेती की जमीन के जबरन अधिग्रहण का विरोध करने पर बसपा सरकार ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा दिया। जून 2011 से गांव में गिरफ्तारियों के बहाने कई घरों में पुलिस ने तांडव किया और महिलाओं-बच्चों तक का उत्पीड़न किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस प्रकार मथुरा और टप्पल के किसानों पर लगे केस वापस लिए गए हैं वैसे ही भट्टा पारसौल के किसानों को भी राहत दी जाए। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया।