महात्मा गांधी के बारे में फेसबुक पर 'अश्लील और अपमानजनक' पोस्ट करने पर पुणे के एक व्यक्ति के खिलाफ यहां गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को यहां सिताबुल्दी थाने में पुणे निवासी मयूर जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उसे नागपुर के 'नोइंग गांधीइज्म ग्लोबल फ्रेंड्स' नामक एक संगठन के सदस्यों से शिकायत मिली थी कि मयूर जोशी नाम के एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक वाल पर राष्ट्रपिता के खिलाफ 'अश्लील और अपमानजनक' पोस्ट अपलोड किया है.
'मॉब लिंचिंग' पर कविता लिखकर सुर्खियों में आए कवि ने बताई आखिर उनकी यह कविता क्यों हो रही है वायरल ?
पुलिस ने बताया कि तद्नुसार जोशी के खिलाफ मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान और लोगों को भड़काने के लिए बयान देने संबंधी भादंसं की धाराओं के तहत गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने कहा कि जोशी के फेसबुक एकाउंट को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह पुणे का है.
Video: डिवाइसिव मीडिया के काम आ सकती हैं महात्मा गांधी की बातें : मैगसेसे स्पीच में रवीश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं