New Delhi:
दिल्ली में आंध्रा भवन के एक कर्मचारी को पीटने के आरोप में टीआरएस विधायक हरीश राव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरीश राव ने आंध्रा भवन के एक कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। हरीश राव के साथ बड़ी संख्या में तेलंगाना समर्थक भी थे। ये सभी बुधवार को दिल्ली में एक तेलंगाना समर्थक की आत्महत्या से नाराज थे। इनका कहना था कि आंध्रा भवन के रेजीडेंट कमिश्नर ने मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया, इसी वजह से युवक को नहीं बचाया जा सका, लेकिन सवाल उठता है कि इस तरह किसी को पीटने का हक किसने इस नेता को दे दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधायक, दादागीरी, हरीश राव, आंध्रा भवन