विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2018

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, 20 अगस्त को होगी सुनवाई

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौ तस्करी के शक पर भीड़ ने युवक की पीट-पीट कर जान ली
पुलिस घायल युवक को सीधे अस्पताल नहीं ले गई
अलवर जिले के रामगढ़ में शुक्रवार को हुई थी वरदात
नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले में  गौरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना की याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगा.

देश के अन्य इलाकों में मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच अलवर जिले के रामगढ़ में गौ-तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

VIDEO : सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा अलवर का मामला

गौरतलब है कि अलवर में शुक्रवार को गौ तस्करी के शक पर भीड़ ने पीट-पीट कर अकबर नाम के व्यक्ति की जान ले ली. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इस मामले में अब कुछ सनसनीखेज़ तथ्य सामने आ रहे हैं. एनडीटीवी की तफ़्तीश में जानकारी मिली है कि अकबर भीड़ के हाथों जितना घायल नहीं हुआ उससे ज़्यादा वो पुलिस की हिरासत में हुआ और यही उसकी जान जाने की वजह बनी. यही नहीं, पुलिस घायल अकबर को सीधे अस्पताल भी नहीं ले गई, बल्कि ढाई घंटे से ज़्यादा समय तक यहां वहां घुमाती रही, थाने ले गई. वो अस्पताल तब पहुंचा जब उसकी मौत हो चुकी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: