तेलंगाना (Telangana) के ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में प्रचार कर रहे भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) मुश्किल में घिर गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में बिना इजाजत प्रवेश करने को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तेलंगाना पुलिस ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) के रजिस्ट्रार की शिकायत पर यह कार्रवाई की. रजिस्ट्रार ने तेजस्वी सूर्या के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश को लेकर शिकायत की थी. तेलंगाना पुलिस प्रमुख मनोहर रेड्डी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी सूर्या के 'जिन्ना' वाले बयान के बाद बीजेपी MP बोले- ...तो हैदराबाद में करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक'
तेजस्वी ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए सघन प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं. बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी का दौरा किया था. उन्होंने कथित तौर पर कॉलेज के गेट पर लगे बैरीकेड और कंटीले तारों को हटा दिया था और जबरन आर्ट्स कॉलेज बिल्डिंग में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया हर वोट भारत के खिलाफ : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देश पर उन्हें कैंपस में जाने से रोकने का प्रयास किया. तेजस्वी ने कहा कि हम तेलंगाना आंदोलन के दौरान मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने उस्मानिया यूनिवर्सिटी गए थे, लेकिन केसीआर ने गेट बंद करवा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं