विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2013

पुणे की नदी से कार समेत मिले लापता तीन लोगों के शव

दुर्घटनाग्रस्त कार

पुणे:

पुणे से गोवा के लिए निकले चार लोगों में से तीन के शव नीरा नदी से मिल गए हैं। इनमें से एक चिंतन बुच का शव बुधवार को मिला था।

शुक्रवार को पुणे से गोवा जाते वक्त लापता हुए चार दोस्त जिस कार में सफर कर रहे थे उसे बरामद कर लिया गया है। पुणे की नीरा नदी से कार को बरामद किया है। कार को बाहर निकाला गया और तीनों के शव उसी में फंसे हुए थे।

एनडीआरएफ के गोताखोर सुबह से ही नदी में कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रहे थे। बुधवार को पुलिस ने चारों दोस्तों में से एक चिंतन बुच का शव बरामद किया था, बाकी तीन लोग कार में ही फंस गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे से लापता, लापता लोग मिले, चार दोस्त लापता, Advertising Executives Missing, Pune