विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

पठानकोट में कार को लॉक कर भाग गए संदिग्ध, पुलिस का तलाशी अभियान जारी

पठानकोट में कार को लॉक कर भाग गए संदिग्ध, पुलिस का तलाशी अभियान जारी
पठानकोट: समीपवर्ती फरफाल गांव में एक खाली कार मिलने के बाद सीमावर्ती जिले में एक अलर्ट जारी कर दिया गया है. कार में बैठे लोग ग्रामीणों के पीछा करने पर भाग गए.

पुलिस ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों ने कल रात जम्मू कश्मीर के पंजीकरण नंबर वाली एक कार देखी और उसका पीछा किया.

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने बताया कि पीछा करने पर कार में सवार लोगों ने वाहन खड़ा कर उसे लॉक किया और फरार हो गए. पुलिस कार में सवार लोगों की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया, लॉक कर दी गई कार को खोलने के बाद ही हम इसमें सवार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस साल जनवरी में भारी हथियारों से लैस आतंकवादी पठानकोट में घुस आए थे और भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर हमला किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट, कार बरामद, ग्रामीणों पर फायरिंग, Pathankot, Car Found, Firing In Pathankot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com