बादाम के इस धंधे में एक किलो पर हो रहा है 400 रुपेय तक का मुनाफा
नई दिल्ली:
बादाम सूखे मेवों का राजा कहा जाता है. भारतीय बादाम बाज़ार में कैलिफोर्निया का बादाम राज कर रहा है. भारत के कुल बादाम बाज़ार में 73 फीसदी कब्ज़ा कैलिफोर्निया के बादाम का है. यह आंकड़ा आलमंड बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया का है. बात यह नहीं है कि भारतीय बाज़ार में कैलिफोर्निया बादाम का कब्ज़ा है, दरअसल, मुद्दा यह है कि यह बादाम पाकिस्तान के रास्ते भारत आ रहा है. इस बात पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी चौकन्नी हो गई है और जांच कर रही है कि बादाम के कारोबार के इस खेल में फायदा आतंकवाद को तो नहीं हो रहा है.
एनआईए की मानें तो एजेंसी बड़ी मात्रा में दस्तावेज कश्मीर घाटी से लखनऊ लेकर आई है और उनकी जांच की जा रही है. और ये दस्तावेज थोड़े बहुत नहीं बल्कि एक पूरा जहाज भरकर लाए गए हैं. एजेंसी को शक है कि पाकिस्तान के रास्ते हो रहे इस कारोबार का पैसा कहीं घाटी में आतंकवादी गतिविधियोँ को तो बढ़ावा नहीं दे रहा.
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे AN-32 जहाज में पिछले 8 वर्षों का रिकॉर्ड लेकर आए हैं. करीब एक लाख से ज्यादा फाइलें हैं जिनकी जांच की जा रही है. अधिकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया बादाम पाकिस्तान से कश्मीर भेजा जा रहा है और भारत से केला व नारियल पाकिस्तान भेजा जा रहा है.
जांच एजेंसी को कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं जिनसे पता चलता है कि इस कारोबार का कुछ पैसा थर्ड पार्टी ट्रेड और अंडर इन्वॉयसिंग के ज़रिए आतंकियों तक भी जा रहा है. एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत मामला भी दर्ज किया है.
जांच में जो बातें सामने आईं हैं उनके बारे में एजेंसी ने बताया कि 2008 से अब तक सलामाबाद और उरी के बीच 21 हज़ार करोड़ रुपये और चकन दा बाग़ और पुंछ के बीच 6700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस कारोबार की 15-20 फ़ीसदी रक़म घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई.
जांच एजेंसी को पाकिस्तान कृषि विभाग से ऐसी जानकारियां मिली हैं जिनसे उनका दावा और पुख्ता होता है. मामला साफ है कि 250-300 रुपये किलो के बादाम को ओवर-चालान बनाकर 600-650 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. भारी मुनाफे के इस खेल का बड़ा हिस्सा आतंकवाद को पनपने के लिए खर्च किया जा रहा है.
एक अंदाज़े के मुताबिक़ पिछले कुछ सालों में 350-400 करोड़ रुपये आतंकी तंजीमों तक पहुंचे हैं. जांच एजेंसी बारामूला और पुंछ के कई कारोबारियों से पूछताछ भी कर चुकी है और उरी व बारामूला के ट्रेड सेंटर से बड़ी मात्रा में कागज़ात भी ज़ब्त कर चुकी है.
भारत-पाकिस्तान के व्यापार के लिए 21 वस्तुओं के लिए करार हुआ है. बादाम के अलावा दुपट्टा (स्टॉल) और औषधी के कारोबार पर भी जांच एजेंसी नज़र रखे हुए है, जिनका संबंध आतंकवाद से है.
एनआईए की मानें तो एजेंसी बड़ी मात्रा में दस्तावेज कश्मीर घाटी से लखनऊ लेकर आई है और उनकी जांच की जा रही है. और ये दस्तावेज थोड़े बहुत नहीं बल्कि एक पूरा जहाज भरकर लाए गए हैं. एजेंसी को शक है कि पाकिस्तान के रास्ते हो रहे इस कारोबार का पैसा कहीं घाटी में आतंकवादी गतिविधियोँ को तो बढ़ावा नहीं दे रहा.
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे AN-32 जहाज में पिछले 8 वर्षों का रिकॉर्ड लेकर आए हैं. करीब एक लाख से ज्यादा फाइलें हैं जिनकी जांच की जा रही है. अधिकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया बादाम पाकिस्तान से कश्मीर भेजा जा रहा है और भारत से केला व नारियल पाकिस्तान भेजा जा रहा है.
जांच एजेंसी को कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं जिनसे पता चलता है कि इस कारोबार का कुछ पैसा थर्ड पार्टी ट्रेड और अंडर इन्वॉयसिंग के ज़रिए आतंकियों तक भी जा रहा है. एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत मामला भी दर्ज किया है.
जांच में जो बातें सामने आईं हैं उनके बारे में एजेंसी ने बताया कि 2008 से अब तक सलामाबाद और उरी के बीच 21 हज़ार करोड़ रुपये और चकन दा बाग़ और पुंछ के बीच 6700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस कारोबार की 15-20 फ़ीसदी रक़म घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई.
जांच एजेंसी को पाकिस्तान कृषि विभाग से ऐसी जानकारियां मिली हैं जिनसे उनका दावा और पुख्ता होता है. मामला साफ है कि 250-300 रुपये किलो के बादाम को ओवर-चालान बनाकर 600-650 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. भारी मुनाफे के इस खेल का बड़ा हिस्सा आतंकवाद को पनपने के लिए खर्च किया जा रहा है.
एक अंदाज़े के मुताबिक़ पिछले कुछ सालों में 350-400 करोड़ रुपये आतंकी तंजीमों तक पहुंचे हैं. जांच एजेंसी बारामूला और पुंछ के कई कारोबारियों से पूछताछ भी कर चुकी है और उरी व बारामूला के ट्रेड सेंटर से बड़ी मात्रा में कागज़ात भी ज़ब्त कर चुकी है.
भारत-पाकिस्तान के व्यापार के लिए 21 वस्तुओं के लिए करार हुआ है. बादाम के अलावा दुपट्टा (स्टॉल) और औषधी के कारोबार पर भी जांच एजेंसी नज़र रखे हुए है, जिनका संबंध आतंकवाद से है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
LoC Trade, Jammu And Kashmir, National Investigation Agency, California Almonds, Terrorism Across LOC, कैलिफोर्निया बादाम, एनआईए, कश्मीर घाटी, सलामाबाद और उरी, चकन दा बाग़