विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2013

केंद्र का पैकेज : बिहार को अगले चार साल में मिलेंगे 12 हजार करोड़

केंद्र का पैकेज : बिहार को अगले चार साल में मिलेंगे 12 हजार करोड़
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर्थिक मामलों पर बनी केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने गुरुवार को पिछड़े राज्यों को दी जाने वाली आर्थिक मदद से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की। चर्चा के बाद बिहार को 12 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने पर भी फैसला लिया गया।
नई दि्ल्ली: आर्थिक मामलों पर बनी केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने गुरुवार को पिछड़े राज्यों को दी जाने वाली आर्थिक मदद से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की। चर्चा के बाद बिहार को 12 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने पर भी फैसला लिया गया। यह राशि अगले चार साल में दी जाएगी।

बिहार के अलावा यूपी के बुंदेलखंड के लिए 4200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह सारी रकम पिछड़ा क्षेत्र विकास अऩुदान के तहत दी जाएगी।

जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार ने 20 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन 12,000 करोड़ ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम आठ हजार करोड़ की हम और मांग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के आलोक में बीजेपी पर सहयोगी जेडीयू के साथ गठजोड़ की समीक्षा का दबाव बढ़ गया है। इस बारे में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए आज पार्टी की बिहार कोर समिति की बैठक बुलाई है।

बिहार को विशेष पैकेज देने के केंद्रीय प्रस्ताव को विश्लेषक जेडीयू और बीजेपी में मौजूदा खींचतान के बीच यूपीए द्वारा नीतीश कुमार को लुभाने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार के लिए पैकेज, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, नीतीश कुमार, यूपीए, जेडीयू, Package For Bihar, UPA, Nitish Kumar, JDU