विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

केंद्रीय कर्मियों का डीए एक फीसदी बढ़ा, अब 20 लाख तक ग्रेच्युटी का पैसा टैक्स फ्री होगा

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों तथा 61 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

केंद्रीय कर्मियों का डीए एक फीसदी बढ़ा, अब 20 लाख तक ग्रेच्युटी का पैसा टैक्स फ्री होगा
कैबिनेट बैठक में सरकार ने एक फीसदी डीए बढ़ाने के फैसले को दी मंजूरी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले से उसके 50 लाख कर्मचारियों तथा 61 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा कैबिनेट ने पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी (संशोधन) बिल, 2017 को संसद में पेश करने की मंजूरी भी दी. बता दें कि यह बिल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ाने के लिए है. इसके अलावा अब 20 लाख तक ग्रेच्युटी का पैसा टैक्स फ्री होगा.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा

जुलाई से लागू होंगी नई दरें
सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मूल्यवृद्धि से राहत के लिए मूल वेतन-पेंशन पर डीए की एक प्रतिशत बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी. महंगाई भत्ते की नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी. चालू वित्त वर्ष की आठ माह की अवधि (जुलाई, 2017 से फरवरी, 2018) के दौरान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) से सरकार पर क्रमश: 3,068.26 करोड़ रुपये तथा 2,045.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

VIDEO:केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
सरकार के इस कदम से केंद्र सरकार के 49.26 लाख कर्मचारियों तथा 61.17 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com