विज्ञापन
This Article is From May 24, 2017

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, 29.70 Km लंबे प्रोजेक्‍ट में खर्च होंगे 5,500 करोड़

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, 29.70 Km लंबे प्रोजेक्‍ट में खर्च होंगे 5,500 करोड़
नई दिल्‍ली: सरकार ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना को बुधवार को मंजूरी प्रदान की. इसके लिए कुछ धन केंद्र सरकार भी उपलब्ध कराएगी.

मंत्रिमंडल के इस फैसले की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस मेट्रो मार्ग की लंबाई 29.70 किलोमीटर होगी और यह पूरी तरह ऊपरीगामी होगा.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने इस परियोजना को औपचारिक तौर पर मंजूर कर लिया है. इससे इसके लिए शेयरपूंजी और ऋण के रूप में 970.62 करोड़ रुपये की मदद का रास्ता साफ हो गया है. यह परियोजना नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है.

यह परियोजना अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस पर 5,503 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, 29.70 Km लंबे प्रोजेक्‍ट में खर्च होंगे 5,500 करोड़
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com