विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

कोलकाता में लेफ्ट और तृणमूल नेताओं में झड़प, सीएम पहुंची कार्यालय

कोलकाता: कोलकाता में लेफ्ट और तृणमूल नेताओं के बीच फिर से झड़प हुई है। सीपीएम के कार्यकर्ता अपने नेता और पूर्व मंत्री रज्जाक मुल्ला पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

आरोप टीएमसी के नेता अराबुल रहमान पर है। हालात तब खराब हो गए जब दक्षिण 24 परगना से रैली में हिस्सा लेने आ रहे सीपीएम कार्यकर्ताओं की बसों पर फायरिंग की गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ममता बनर्जी बीमार होने के बावजूद मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, लेफ्ट, टीएमसी, लेफ्ट और टीएमसी में झड़प, Kolkata, Left, TMC, Fight